स्वतंत्रता सेनानी कैय्यरा किन्हान्ना राय का निधन-(10-AUG-2015) C.A

| Monday, August 10, 2015
प्रख्यात कन्नड़ कवि और स्वतंत्रता सेनानी कैय्यरा किन्हान्ना राय (Kayyara Kinhanna Rai) का 9 अगस्त 2015 को केरल के कासरगोड जिले में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे एक लेखक, कवि, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे.
वे चंद्रगिरी नदी (कासरगोड जिले) के कन्नड़ भाषी क्षेत्र को कर्नाटक के साथ विलय के आंदोलन में सबसे आगे थे. उस कारण उन्होंने कासरगोड विल्लेनकर्णा क्रिया समिति की भी स्थापना की.
कैय्यरा किन्हान्ना राय के बारे में

  • ब्रिटिश भारत के मद्रास प्रेसीडेंसी के कासरगोड में 8 जून 1915 को जन्मे राय ने माध्यमिक स्कूल के शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और बाद में वह पत्रकारिता के क्षेत्र में चले गए.
  • उनकी प्रसिद्ध कविताओं में से कुछ एक्याग्ना, श्रीमुख, चेथाना, पूर्णवा और कोरागा है. उनके अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में साहित्य दृष्टि और मलयाला साहित्य चरिथ्रे (मलयालम साहित्य का इतिहास) हैं, जो जोपी परमेश्वरन नायर की एक मूल कृति का अनुवाद है.
  • राय वर्ष 1998 में मंगलौर में आयोजित 67वें अखिला भरत कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी रहे.
  • राय को उनकी उपलब्धियों के लिए कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार (1969), सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के राष्ट्रीय पुरस्कार (1969), कर्नाटक एकीकरणा पुरस्कार (2007) सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment