श्रीलंका सरकार ने नेपाल में भूकंप से नष्ट मंदिरों का पुनरुद्धार करने की घोषणा की-(06-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 6, 2015
श्रीलंका सरकार ने हाल ही में नेपाल में आए भूकंप से नष्ट एक हिंदू और एक बौद्ध मंदिर का पुनरुद्धार और मरम्मत करने की घोषणा 31 जुलाई 2015 को की.
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, जुलाई 2015 के पांचवें हफ्ते में श्रीलंका मंत्रिमंडल ने 34 करोड़ श्रीलंकाई रुपये की लागत से स्वंयभूनाथ बौद्ध मंदिर और ललितपुर में स्थित हिंदू मंदिर रतो मछिंद्र नाथ की मरम्मत करने का फैसला किया.
बुद्ध शासन मंत्रालय द्वारा समन्वित श्रीलंका की सेना मरम्मत का काम संभालेगी. तदनुसार, अधिकारियों और तकनीकी कारीगरों का समूह शीघ्र ही कार्य योजना बनाने के लिए नेपाल भेजा जाएगा.

0 comments:

Post a Comment