एयरटेल ने वाईटीएस सोल्यूशन्स का अधिग्रहण किया-(05-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 5, 2015
भारती एयरटेल ने वित्तीय उत्पाद एवं मोबाइल भुगतान उद्यम वाईटीएस सोल्यूशन्स का अगस्त 2015 में अधिग्रहण किया. एयरटेल ने अपनी इस नवनिर्मित कंपनी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज़ लिमिटेड (एएमएसएल) के लिए मनीष खेड़ा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया.

कंपनी ने अधिग्रहण के मूल्य के बारे में खुलासा नहीं किया. नियुक्त होने के पश्चात् खेड़ा भारती एयरटेल (भारत तथा दक्षिण एशिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे.

इस अधिग्रहण से एयरटेल वर्ष 2011 में आरम्भ किये गए मोबाइल वॉलेट “एयरटेल मनी” को बढ़ावा दे सकेगी.

एयरटेल के पास 230 मिलियन ग्राहकों का बड़ा बाज़ार है जिसमें 100 मिलियन से अधिक ग्रामीण ग्राहक हैं. कंपनी 4,30,000 स्थानों को कवर करती है तथा 1.5 मिलियन वितरण स्थलों पर निर्भर है.

0 comments:

Post a Comment