न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश नियुक्त-(05-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 5, 2015
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश 3 अगस्त 2015 को नियुक्त किया गया. अंसारी पटना उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.
अंसारी को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2015 से प्रभावी हो गई. अंसारी न्यायमूर्ति एल. नरसिम्हा रेड्डी का स्थान लेंगे. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इसकी घोषणा की. न्यायमूर्ति रेड्‌डी 31 जुलाई 2015 को ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी के बारे में
अपने कैरियर में, अंसारी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में काम किया. जून 1999 में, वह गुवाहाटी उच्च न्यायालय रजिस्ट्री में शामिल हुए और पदोन्नति के समय वह गुवाहाटी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल थे. न्यायमूर्ति अहमद 11 नवंबर 2014 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय से स्थानांरित होकर पटना आए थे. गुवाहाटी उच्च न्यायालय में महानिबंधक के पद पर रहते हुए उन्हें न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1954 को असम के तेजपुर में हुआ था.
भारत के संविधान के अनुच्छेद 223
भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 के अनुसार कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति जब किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का पद रिक्त है या जब ऐसा मुख्य न्यायमूर्ति अनुपस्थिति के कारण या अन्यथा अपने पद के कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है तब न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से ऐसा एक न्यायाधीश, जिसे राष्ट्रपति इस प्रयोजन के लिए नियुक्त करे, उस पद के कर्तव्यों का पालन करेगा.

0 comments:

Post a Comment