मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 128वें सत्र के दौरान 2 अगस्त 2015 को समिति ने वर्ल्ड फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन(डब्ल्यूएफडीएफ) को पूर्ण मान्यता प्रदान की.
डब्ल्यूएफडीएफ 1985 में स्थापित किया गया था और यह महासंघ वर्ष 2015 में अपनी 30 वीं वर्षगांठ मना रहा है.
विदित हो विश्व फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन में 5 महाद्वीपों की 62 राष्ट्र सदस्य हैं.
डब्ल्यूएफडीएफ ने मई 2013 में आईओसी द्वारा अनंतिम मान्यता प्राप्त की थी.
डब्ल्यूएफडीएफ 1985 में स्थापित किया गया था और यह महासंघ वर्ष 2015 में अपनी 30 वीं वर्षगांठ मना रहा है.
विदित हो विश्व फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन में 5 महाद्वीपों की 62 राष्ट्र सदस्य हैं.
डब्ल्यूएफडीएफ ने मई 2013 में आईओसी द्वारा अनंतिम मान्यता प्राप्त की थी.
वर्ल्ड फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन(डब्ल्यूएफडीएफ) के बारे में
• विश्व फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन, डिस्क गोल्फ और फ्री स्टाइल जैसे उन सभी खेलों का नियामक संघ है जिनमे डिस्क डिस्क प्रयोग किया जाता है.
• वर्तमान में डब्ल्यूएफडीएफ 62 राष्ट्रों में 65 सदस्य संघों का प्रतिनिधित्व करता है.
ध्यात्वय हो ‘अल्टीमेट फ्रिसबी’ जैसे डिस्क आधारित खेल अभी ओलंपिक का हिस्सा नहीं है. इस मान्यता को इसे ओलंपिक खेल में शामिल करने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है.
• विश्व फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन, डिस्क गोल्फ और फ्री स्टाइल जैसे उन सभी खेलों का नियामक संघ है जिनमे डिस्क डिस्क प्रयोग किया जाता है.
• वर्तमान में डब्ल्यूएफडीएफ 62 राष्ट्रों में 65 सदस्य संघों का प्रतिनिधित्व करता है.
ध्यात्वय हो ‘अल्टीमेट फ्रिसबी’ जैसे डिस्क आधारित खेल अभी ओलंपिक का हिस्सा नहीं है. इस मान्यता को इसे ओलंपिक खेल में शामिल करने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है.
0 comments:
Post a Comment