प्रतिष्ठित भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने 3 अगस्त 2015 को जापान स्थित छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप में महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया.
इससे पहले दीपा ने ग्लास्गो स्थित वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 14.725 अंक प्राप्त कर के तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
इससे पहले दीपा ने ग्लास्गो स्थित वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 14.725 अंक प्राप्त कर के तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
चीन के यान वांग ने 14.988 अंक प्राप्त किये जबकि जापान के साए मियाकावा को 14.812 अंक प्राप्त हुए.
0 comments:
Post a Comment