विराट कोहली ने वर्ष 2016 में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन करके कुल मिलाकर 2595 रन बनाये जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.
उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 4 शतकों की मदद से 1215 रन, दस वनडे में तीन शतकों की मदद से 739 रन और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 641 रन बनाये.
सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने एक कैलेंडर इयर में कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन औसत के मामले में कोई भी भारतीय कप्तान के आसपास नहीं है.
कोहली को अपने शानदार प्रदर्शन हेतु पॉली उमरीगर अवॉर्ड, इंटरनैशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर और बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
उन्हें दूसरी बार 'विजडन इंडिया एल्मानैक क्रिकेटर ऑफ द इयर' भी घोषित किया जा चुका है.
विजडन का वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर का सम्मान हासिल करने वाले खिलाडियों का नाम:
रिकी पोंटिंग (वर्ष 2003), शेन वार्न (वर्ष 2004), एंड्रयू फ्लिन्टाफ (वर्ष 2005), मुथैया मुरलीधरन (वर्ष 2006), जाक कैलिस (वर्ष 2007), वीरेंद्र सहवाग (वर्ष 2008 और 2009), सचिन तेंदुलकर (वर्ष 2010), कुमार संगकारा (वर्ष 2011), माइकल क्लार्क (वर्ष 2012), डेल स्टेन (वर्ष 2013), कुमार संगकारा (वर्ष 2014), केन विलियमसन (वर्ष 2015) और विराट कोहली (वर्ष 2016) शामिल हैं.
आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को वर्ष 2016 हेतु महिला वर्ग में वर्ष की अग्रणी क्रिकेटर चुना गया. विजडन ने इसके अलावा वर्ष के पांच क्रिकेटरों की भी घोषणा की जिसमें पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक तथा शीर्ष बल्लेबाज यूनिस खान भी शामिल हैं.
0 comments:
Post a Comment