भारत और यूएई के मध्य 14 समझौतों पर हस्ताक्षर-(27-JAN-2017) C.A

| Friday, January 27, 2017
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य 25 जनवरी 2017 को 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये. इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है.

इन समझौतों पर प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी एवं आबू धाबी के क्राउन प्रिंस एवं डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान ने हस्ताक्षर किये.

क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान 26 जनवरी 2017 को भारतीय गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि भी हैं.
चुनिंदा हस्ताक्षरित समझौते –

•    व्यापक सामरिक भागीदारी पर समझौता

•    रक्षा उद्योग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू)

•    योग्यता के प्रमाण पत्र की आपसी मान्यता पर समझौता ज्ञापन

•    सड़क परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन

•    मानव तस्करी की रोकथाम एवं नियन्त्रण पर समझौता ज्ञापन

•    कृषि एवं सहयोगी क्षेत्रों पर समझौता ज्ञापन

•    कार्यक्रम आदान-प्रदान में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन

•    तेल भंडारण और प्रबंधन पर समझौता

•    ऊर्जा दक्षता सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

•    व्यापार उपचारात्मक उपायों पर आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता

•    समुद्री परिवहन पर संस्थागत सहयोग पर समझौता ज्ञापन

1 comments:

Unknown said...

Hi dosto.. General Knowledge aur aptitude ki tyaari ke liye zarur visit kare http://www.kidsfront.com/competitive-exams/general-knowledge-practice-test.html

Post a Comment