कैलीफोर्निया से स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट सफलता पूर्वक लांच-(21-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 21, 2017
स्पेसएक्स एरोस्पेस कंपनी ने कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग एयर फोर्स बेस से फॉल्कन 9 रॉकेट का सफलतापूर्वक शुभारंभ कर दिया. स्पेसएक्स एरोस्पेस कंपनी अमेरिकन कंपनी है.

इससे पूर्व पिछले माह सितंबर में फ्लोरिडा से इसी तरह के मानवरहित रॉकेट को लांच किया गया था. जो सफल नहीं हो सका और विस्फोट हो गया. इसके बाद फॉल्कन 9 रॉकेट का यह पहला लांच है.

फॉल्कन 9 रॉकेट कम्पनी के सह-संस्थापक, अरबपति और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क की निजी कंपनी तेस्ला मोटर्स की अंतरिक्ष परियोजना का एक हिस्सा है. यह फॉल्कन 9 रॉकेट इरिडियम संचार हेतु अंतरिक्ष में 10 व्यवसायिक उपग्रहों को ले जाने वाले मिशन पर है, जिसकी योजना इनमें से 70 प्रतिशत उपग्रहों की वर्ष 2018 की शुरुआत में ही स्थापित करने की है.

जनवरी माह के प्रारम्भ में ही फॉल्कन 9 रॉकेट को लांच करने की योजना थी किन्तु तेज हवाओं और बारिश के कारण इस योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका.

फॉल्कन 9 रॉकेट के बारे में-
  • फॉल्कन 9 रॉकेट को 14 जनवरी 2017 शाम 5.54 बजे लांच किया गया.
  • फॉल्कन 9 रॉकेट इजरायली कंपनी स्पेसकॉम के लिए एमॉस 6 उपग्रह को भी लेकर गया है.
  • फॉल्कन 9 रॉकेट उपग्रह का लांच अमेरिका से यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व तक उपग्रह की संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए किया गया.
  • इसके अलावा यह उपग्रह इजरायली सरकार की संचार क्षमताओं को भी बढ़ाने में मदद करेगा.
उपग्रह के बारे मे-
  • प्राकृतिक उपग्रह को चन्द्रमा के रूप में जाना जाता हैं. अन्तरिक्ष उड़ान (spaceflight) के संदर्भ में, उपग्रह एक वस्तु है.
  • जिसे मानव (human) द्वारा तकनीकी प्रयास के माध्यम से कक्षा (orbit) में स्थापित गया है.
  • मानव द्वारा स्थापित उपग्रहों को प्राकृतिक उपग्रहों (natural satellite) जैसे चंद्रमा से अलग करने हेतु कृत्रिम उपग्रह भी कहा जाता है.

0 comments:

Post a Comment