पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया-(27-JAN-2017) C.A

| Friday, January 27, 2017

पाकिस्तान ने 24 जनवरी 2017 को जमीन से जमीन पर मार कर सकने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया. यह इस श्रेणी की पहली बैलेस्टिक मिसाइल है.

अबाबील मिसाइल की विशेषताएं

•    पाकिस्तान द्वारा परीक्षण की गयी अबाबील मिसाइल की मारक क्षमता 2,200 किलोमीटर है.

•    यह मिसाइल जमीन से जमीन पर वार कर सकती है तथा परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है.

•    पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइसीपीआर) द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार अबाबील मिसाइल मल्टीपल इंडिपेंडेंट री-एंट्री व्हीकल (एमआइआरवी) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके एक समय पर विभिन्न आयुध ले जाने में भी सक्षम है.

•    यह राडार को चकमा देकर अपने निशाने को भेद सकती है. 

•    इससे पहले पाकिस्तान ने 10 जनवरी 2017 को क्रूज़ मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया था.

0 comments:

Post a Comment