पांच भारतीय अमेरिकियों ने कांग्रेस सदस्यों के रूप में शपथ ली-(05-JAN-2017) C.A

| Thursday, January 5, 2017
five indian americanपांच भारतीय अमेरिकियों ने कांग्रेस के सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण की. अमेरिका की जनसंख्या में भारतीय मूल के लोगों की संख्या मात्र एक फीसदी है.
इस लिहाज से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए यह ऐतिहासिक मौका माना जा रहा है. कमला हैरिस ने कैलिफोर्निया की सीनेटर के रूप में शपथ ली.
कमला हैरिस की मां भारत से तथा पिता जमैका से थे. उन्हें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जॉए बिडेन ने शपथ दिलाई. वह ऐसी पहली भारतीय अमेरिकी हैं, जो सीनेट में अपनी सेवाएं देंगी.
वे शपथ लेने से पहले कैलिफोर्निया में अटॉर्नी जनरल पद पर थीं. वे सीनेटर बारबरा बॉक्सर की स्थान ली है. चार भारतीय अमेरिकियों ने हाउस चैंबर्स के सदस्यों के रूप में शपथ ली.
हालांकि इनमें कांग्रेस सदस्य एमी बेरा भी थे, जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है. उनके अतिरिक्त शपथ लेने वाले भारतीय अमेरिकियों में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा रो खन्ना भी हैं.
कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस से चुनाव जीतने के बाद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली.
तुलसी गब्बार्ड के बाद राजा कृष्णमूर्ति ऐसे दूसरे अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है.
अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गयीं पहली हिंदू तुलसी गब्बार्ड ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. प्रमिला जयपाल अपने लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग जगह बना चुकी हैं.
वे शपथ ग्रहण करने से पहले ही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली भारतीय अमेरिकी महिला बन चुकी हैं

0 comments:

Post a Comment