डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के राज शाह को उप अनुसंधान निदेशक नियुक्त किया-(07-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 7, 2017
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय मूल के राज शाह को व्‍हाइट हाउस में संचार और अनुसंधान उप निदेशक नियुक्त किया है.

मुख्य तथ्य-
  • भारत में मूल रूप से गुजरात प्रांत के निवासी राज शाह वर्तमान में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में रिसर्च डायरेक्‍टर हैं.
  • 30 वर्षीय शाह अमेरिका में चुनावों के दौरान डेमोक्रेट पार्टी की उम्‍मीदवार पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी रिसर्च एक्‍सपर्ट टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
  • हिलेरी के खिलाफ जो भी कैंपेन राष्‍ट्रपति चुनावों के दौरान की गयी उनके पीछे राज शाह की ही योजना थी.
  • अमेरिका के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने राज शाह की नियुक्ति के बारे में 4 जनवरी 2017 को घोषणा की गयी.
  • इस नियुक्ति के साथ ही राज शाह अब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ व्‍हाइट हाउस में काम करेंगे.
  • व्‍हाइट हाउस के भावी चीफ ऑफ स्‍टाफ राइंस प्रिबस के अनुसार राज शाह व्‍हाइट हाउस में उन खास लोगों की टीम का हिस्सा होंगे जो राष्‍ट्रपति को अमेरिका की सूरत बदलने के लिए सलाह प्रदान करेगी.
  • राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 4 जनवरी 2017 को शाह के नाम के अलावा व्‍हाइट हाउस के स्‍टाफ के तौर पर 10 और नामों की घोषणा की.
राज शाह के बारे में-
  • राज शाह के माता-पिता मूल रूप से गुजराती हैं और वर्तमान में मुंबई में निवासित हैं.
  • राज शाह के पिता वर्ष 1970 में पढ़ाई हेतु अमेरिका गए और फिर भारत वापस आ गए.
  • शादी के बाद राज शाह के माता-पिता दोनों अमेरिका जाकर बस गए.
  • राज शाह के माता-पिता पहले कुछ दिन शिकागो में रहने के बाद वह कानिक्‍टीकट शिफ्ट हो गए.
  • कानिक्‍टीकट में ही शाह का जन्‍म हुआ और यहीं पर उन्‍होंने अपनी पढ़ाई की.
  • राज शाह ने कॉर्नवेल यूनिवर्सिटी से स्नातक स्तर की पढ़ाई की.
  • राज शाह पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल के समय राष्‍ट्रपति के ऑफिस में रिसर्च अस्सिटेंट के तौर पर काम कर चुके हैं.
  • वर्ष 2012 के राष्‍ट्रपति चुनावों के दौरान राज शाह ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के डिप्‍टी रिसर्च डायरेक्‍टर के तौर पर काम किया.
पूर्व नियुक्तियां-
  • राज शाह की नियुक्ति के पूर्व शलभ कुमार, निकी हेली और प्रीत भरारा की नियुक्ति अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा की जा चुकी है.

0 comments:

Post a Comment