रोनाल्डो और बोल्ट 'लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017' हेतु नामित-(16-JAN-2017) C.A

| Monday, January 16, 2017
पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट को 'लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017' हेतु नामंकित किया गया  है. 
लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 की सूची खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जारी की है. नोवाक जोकोविच खुद वर्ष 2016 के विजेता रह चुके हैं.

उसेन बोल्ट के बारे में-
  • उसेन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को हुआ.
  • उसेन बोल्ट जमैका के सर्वाधिक तेज धावक हैं.
  • उन्होंने तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है.
  • बोल्ट पूर्व में भी तीन बार इस पुरस्कार को जीत चुके हैं.
  • लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 की सूची में 5वें और 10वें ओलंपिक चैम्पियन मो फराह, बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी और लेब्रोन जेम्स का भी नाम अंकित है.
  • उसेन बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर के अलवा अपनी टीम के साथियों के साथ 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकार्डधारक हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में-
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नामांकन तीन वर्गों में किया गया है. जिसमें से एक व्यक्तिगत और अन्य अपनी टीमों पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड की ओर से दर्ज हुआ है.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान हैं.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो का जन्म 5 फरवरी 1985 को फनचल मदीरा, पुर्तगाल में हुआ.
  • पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियल मद्रिद के लिए खेलते है.
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर उसके माता पिता ने उसका यह नाम रखा.
लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 के बारे में-
  • लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 के पुरस्कारों हेतु खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड मीडिया द्वारा किया जाता है.
  • लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 सूची में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड हेतु 6 नामांकनों में सभी ओलम्पिक पदक विजेता हैं.
  • लॉरेस विश्व खेल अवार्ड 2017 पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा 14 फरवरी को मोनाको में की जाएगी.
  • विजेताओं का चयन लॉरेस विश्व खेल अकादमी के सदस्य करेंगे.
सूची में दर्ज अन्य खिलाड़ी-
अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स को लॉरेस द्वारा वापसी करने वाले वर्ष  के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है. तैराक माइकल फेल्प्स के नाम 23 स्वर्ण पदकोंको मिलाकर कुल 28 ओलम्पिक पदक हैं.

0 comments:

Post a Comment