भारत ने सैफ महिला चैंपियनशिप ख़िताब जीता-(05-JAN-2017) C.A

| Thursday, January 5, 2017
भारतीय टीम द्वारा यह ख़िताब लगातार चौथी बार जीता गया.

फाइनल मुकाबले में भारत के लिए दंगमी ग्रेस द्वारा 12वें मिनट में पहला गोल किया गया. दूसरे हाफ में भारत की सस्मिता मलिक एवं इंदुमती द्वारा एक-एक गोल किये गये. 

सैफ महिला चैंपियनशिप

•    इसे दक्षिण एशिया फुटबॉल संघ महिला कप के नाम से भी जाना जाता है.

•    यह महिला फुटबॉल टीम हेतु बनाया गया एक मुख्य एसोसिएशन है.

•    इसका आयोजन दक्षिण एशिया फुटबॉल संघ द्वारा किया जाता है.

•    प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया देशों की फुटबॉल टीमें भाग लेती हैं.

•    इन टीमों में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान तथा श्रीलंका शामिल हैं.

•    यह प्रतियोगिता प्रत्येक दो वर्ष बाद आयोजित की जाती है.

•    अब तक भारत ने हर बार नेपाल को फाइनल में हराकर ख़िताब जीता, वर्ष 2016 में पहली बार भारत ने बांग्लादेश को हराकर ख़िताब जीता था.

•    वर्ष 2016 का सैफ चैंपियनशिप इन खेलों का चौथा मुकाबला था. अब तक भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं.

•    

दक्षिण एशिया फुटबॉल संघ

•    इसकी स्थापना वर्ष 1997 में की गयी.

•    भूटान ने वर्ष 2000 में तथा अफगानिस्तान ने 2005 में सैफ में भागीदारी आरंभ की.

•    फरवरी 2015 में अफगानिस्तान ने सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन के साथ जुड़ने पर स्वयं को सैफ से पृथक कर लिया.

0 comments:

Post a Comment