हरियाणा (रोहतक) में नेशनल बॉक्सिंग अकादमी का शुभारम्भ-(18-JAN-2017) C.A

| Wednesday, January 18, 2017
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने 16 जनवरी 2017 को नेशनल बॉक्सिंग अकादमी का उद्घाटन किया. दिल्ली से 70 किलोमीटर दूर रोहतक में नेशनल बॉक्सिंग अकादमी का निर्माण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंतर्गत किया गया है.
 हरियाणा राज्य के विजेंद्र सिंह, अखिल, जितेंद्र, राजकुमार व सुमित जैसे अनेक मुक्केबाजों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम बॉक्सिंग के क्षेत्र में रोशन किया है. रोहतक में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी खुल जाने से निश्चित तौर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
हरियाणा राज्य में नेशनल बॉक्सिंग अकादमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2020, 2024 और 2028 के ओलिंपिक खेलों हेतु तैयार किए गए रोड मैप का हिस्सा है.
अकादमी भारतीय मुक्केबाजों की सफलता में सहायक सिद्ध होगी. प्रदेश के खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन स्वरूप हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
मुख्य तथ्य-
  • अकादमी खिलाडिय़ों को के प्रतिभाशाली बनाने हेतु गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली और नेशनल बॉक्सिंग अकादमी के मध्य एमओयू साइन किया जाएगा.
  • जिसके अंतर्गत प्रत्येक खिलाड़ी का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा. और पर्त्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.
  • जिसमें खिलाड़ियों के रहन-सहन, व्यवहार, शारीरिक व मानसिक गतिविधियों का रिकॉर्ड अंकित किया जाएगा.
  • खिलाड़ियों के बारे में दर्ज रिकॉर्ड उनके खेल पर पड़ने वाले प्रभावों को बेहतर ढंग से समझा सकेगा.
  • नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में खिलाडिय़ों के मनोरंजन हेतु पुस्तकें, बैडमिंटन कोर्ट, चैस एवं इंटरनेट की सुविधा भी प्रक्दान की जाएगी.
  • इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने  खिलाडिय़ों जिनमें द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोच व अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया.
प्रस्तावित योजना-
  • देश में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने हेतु सात और नई बॉक्सिंग एकेडमी खोल जाना प्रस्तावित है.
  • इस अभियान हेतु पूरे देश को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 8 जोन में बांटा है.
  • आईबीएफ (इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन) के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की सहमति भी बन चुकी है.
  • नॉर्थ जोन में 4 राज्य होंगे. इन चारों राज्यों के खिलाड़ी रोहतक एकेडमी से जोड़े जाएंगे.
  • नॉर्थ वेस्ट जोन में भी 4 राज्य हैं. सेंट्रल जोन में 4 राज्य, नॉर्थ ईस्ट जोन में 5 राज्य, ईस्ट जोन में 4 राज्य, साउथ ईस्ट से 4 राज्य, साउथ जोन से 6 राज्य जोड़े जाएँगे. वेस्ट जोन से भी 6 राज्य ही जोड़ेने की सहमती वव्यक्त की गयी है.
  • कुछ बड़े राज्यों को दो से तीन एकेडमी में विभक्त किया गया है.
  • बड़े राज्यों के कुछ जिलों को एक एकेडमी में तो कुछ जिलों को दूसरी एकेडमी में रखा गया है.

0 comments:

Post a Comment