भारतीय मूल की निकी हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त-(27-JAN-2017) C.A

| Friday, January 27, 2017
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल की निकी हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत नियुक्त किया है. वह अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में केबिनेट रैंक का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गयी.  निकी हेली वर्तमान में अमेरिका में दक्षिण केरोलीना की गवर्नर है. 

45 वर्षीय निकी हेली को संयुक्त राष्ट्र में नियुक्ति को सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने स्वीकृति प्रदान की. सीनेट में 45 वर्षीय निकी हेली के नाम को 96/4 मतों के अंतर से मंजूरी प्रदान की गयी. उन्हें शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई जाएगी. 

निक्की हेली के बारे में-
  • निक्की हेली का पूरा नाम नम्रता रंधावा है. निक्की हेली भारत में पंजाब के अमृतसर की निवासिनी हैं.
  • निम्रता निक्की रंधावा हेली का जन्म अमेरिका के बमबर्ग में 20 जनवरी 1972 को भारतीय सिख परिवार में हुआ.
  • निक्की हेली ने आर्मी नेशनल गार्ड के कैप्टन माइकल हेली से शादी दोनों रीतियों पंजाबी और क्रिश्चियन से की.
  • निकी हेली संयुक्त राष्ट्र में समांथा पावर की जगह लेंगी.
  • पहले भी निकी हेली अमेरिका में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही हैं. निक्की हेली को भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव हासिल है.
  • वह किसी अमेरिकी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गवर्नर हैं.
  • भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल के बाद वह दूसरी ऐसी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें किसी राज्य का गवर्नर चुना गया.
  • 45 वर्षीय निकी हेली के स्थान पर अब लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी मैकमास्टर को नियुक्त किया गया है.
  • निकी हेली का बचा हुआ कार्यकाल गवर्नर के रूप में मैकमास्टर द्वारा पूरा किया जाएगा.
  • दक्षिण केरोलीना की गवर्नर निकी हेली कार्यकाल वर्ष 2018 में पूरा होना है.
  • अमेरिका में अप्रवासी पंजाबी परिवार में जन्‍मी निक्‍की 2011 मे 38 वर्ष की उम्र में साउथ कैरोलिना की गवर्नर चुनी गई.
  • सीनेटर बॉब कोर्कर के अनुसार हेली अमेरिकी हितों की पैरोकार हैं. ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हेली को नवंबर में ट्रंप प्रशासन में सेवा देने के लिए पहली महिला और पहली अल्पसंख्यक नेता के रूप में चुना गया.
निक्की हेली के कैरियर के बारे में-
  • निक्की हेली ने कैरियर के शुरूआती दिनोंमे एक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग कंपनी एफसीआर निगम में काम किया.
  • अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग कंपनी एफसीआर निगम में नियुक्ति से पूर्व उन्होने 1994 में अपनी माँ की एक व्यावसायिक कंपनी एक्सोटिका इन्टरनेशनल, जो कपड़े की फ़र्म है, में योगदान किया.
  • वह 1998 में हेली ओरेंजबर्ग काउंटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मण्डल में शामिल हुई.
  • 2003 में निक्की हेली लेक्सिंगटन, दक्षिण कैरोलिना चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल के लिए नामित की गई.
  • हेली वर्ष 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की कोषाध्यक्ष और 2004 में अध्यक्ष नियुक्त की गई.

0 comments:

Post a Comment