मोना मेशराम को भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
मोना मेशराम को अगले महीने (फरवरी 2017) कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया.
उन्हें स्मृति मंधाना की जगह शामिल किया गया. स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेलते हुए चोटिल हो गयी थी. इस वजह से मिताली राज की अगुवाई वाली 14 सदस्यीय भारतीय टीम में मोना मेशराम अब स्मृति की जगह लेंगी.
भारतीय टीम सात फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती क्वालीफायर से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी.
विश्व कप का आयोजन ब्रिटेन में 26 जून 2017 से 23 जुलाई 2017 तक किया जायेगा. भारत को 3 फरवरी से 21 फरवरी 2017 तक चलने वाले क्वालीफायर में ग्रुप ए में आयरलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे तथा थाईलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, स्काटलैंड एवं पापुआ न्यू गिनिया शामिल है.
मोना मेशराम के बारे में:
•    मोना मेशराम का जन्म 30 सितम्बर 1991 को नागपुर में हुआ था.
•    मोना मेशराम एक भारतीय क्रिकेटर हैं.
•    वे भारतीय महिला टीम के लिए खेलती है.
•    मोना मेशराम दाहिनें हाथ की बल्लेबाज हैं.
•    वे दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाज भी करती हैं.
•    उन्हें सत्र 2010-11 के सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला क्रिकेटर होने के लिए बीसीसीआई के एमए चिदंबरम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1 comments:

Post a Comment