ओबामा ने वेट फूट ड्राई फूट पॉलिसी समाप्त की-(16-JAN-2017) C.A

| Monday, January 16, 2017
क्‍यूबाई प्रवासियों हेतु दो दशक पूर्व अमेरिका द्वारा बनाई वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी को वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समाप्त कर दिया है. उनके इस कदम के पीछे क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने का उद्देश्य संभावना व्यक्त की गई है.

वेट फूट, ड्राई फूट नीति के बारे में-
  • वेट फूट, ड्राई फूट नीति क्‍यूबाई प्रवासियों हेतु दो दशक पूर्व तैयार की गयी थी.  
  • वेट फूट, ड्राई फूट नीति के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थायी निवासी बनने की अनुमति प्रदान की थी.
  • वेट फूट, ड्राई फूट नीति तत्काल प्रभावी होगी.
वेट फूट, ड्राई फूट समाप्त करने की घोषणा-
  • राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 12 जनवरी 2017 को इसकी घोषणा की. बराक ओबामा के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी 'वेट फूट, ड्राई फूट' की तथाकथित नीति को समाप्त किया जा रहा है.
  • इस नीति को 20 वर्ष पूर्व क्‍यूबाई प्रवासियों हेतु लागू किया गया था.
  • ओबामा के अनुसार अमेरिका क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में और अपनी आव्रजन नीति को अधिक स्थिर बनाने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.
  • वेट फूट, ड्राई फूट नीति के समाप्त होने के बाद क्यूबा के जो भी नागरिक गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश करेंगे वह मानवीय राहत सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी.
  • अमेरिकी कानून एवं प्रवर्तन प्राथमिकताओं के अनुरूप क्‍यूबाई नागरिकों को बाहर निकाल दिया जाएगा.
क्यूबा के साथ संबंध मजबूत करने हेतु कदम-
  • वेट फूट, ड्राई फूट समाप्त करने के बाद क्यूबा के प्रवासियों के साथ भी उसी तरह का बर्ताव किया जाना आरम्भ कर दिया जाएगा, जो अमेरिका अन्य देशों के प्रवासियों के साथ करताहै.
  • वेट फूट, ड्राई फूट नीति क्यूबाई नागरिकों को अमेरिका में रहने की अनुमति प्रदान करती थी.
  • अमेरिका द्वारा समुद्र में पकड़े गए नागरिकों को क्यूबा वापस भेज दिया जाता था.
  • नीति में इस बदलाव के बाद क्यूबा सरकार ने भी निकलने का आदेश पाने वाले क्यूबाई नागरिकों को भी उसी तरह स्वीकार करने पर सहमत व्यक्त की है. जिस तरह वह समुद्र में रोके गए प्रवासियों की वापसी को स्वीकार करती रही है.
  • राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वेट फूट, ड्राई फूट नीति को समाप्त करने का कदम अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उठाया है.

0 comments:

Post a Comment