पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग ख़िताब जीता-(21-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 21, 2017
PWL
पंजाब रॉयल्स ने 19 जनवरी 2017 को प्रो-रेसलिंग लीग सीजन 2 खिताब जीता.

पंजाब रॉयल्स की टीम ने हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराते हुए यह ख़िताब जीता. प्रो-रेसलिंग का खिताबी मुकाबला नई दिल्ली स्थित के डी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेला गया.

जीतने वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी तथा पुरस्कार स्वरुप 1 करोड़ 90 लाख रुपये दिए गये. दूसरे स्थान पर रही टीम को पुरस्कार स्वरुप 1 करोड़ 10 लाख रुपये दिए गये.

प्रो-रेसलिंग लीग

•    प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की भारत में शुरुआत प्रो-स्पोर्टीफाई तथा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा की गयी.

•    इस प्रतियोगिता के पहले सीजन में 6 शहरों की टीमों ने भाग लिया था. इस मुकाबले में विभिन्न देशों के 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

•    महिला विश्व चैंपियन अमेरिका की एडेलिन ग्रे ने कहा, “इतनी बड़ी इनामी राशि के साथ आरंभ किये गये इस प्रतियोगिता की सराहना की जानी चाहिए, यह इस खेल को विश्वस्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रशंसनीय कदम है.”

•    इस लीग में छह टीमें आपस में खेलती हैं. प्रत्येक टीम में एक आइकॉन तथा 8 अन्य खिलाड़ी होते हैं. इनमें 5 भारतीय तथा 4 विदेशी होते हैं. प्रत्येक टीम में 5 पुरुष तथा 4 महिला खिलाड़ी शामिल होती हैं.

•    सीजन 2 के लिए बनाई गयी टीमें हैं – हरियाणा हैमर्स, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, जयपुर निंजाज़, कलर्स डेल्ही सुल्तान, यूपी दंगल.

•    इसमें पुरुष खिलाड़ियों के लिए पांच भार श्रेणियां बनाई गयी हैं – 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा. महिला खिलाड़ियों के लिए चार श्रेणियां हैं – 49 किग्रा, 53 किग्रा, 58 किग्रा एवं 69 किग्रा.

•    रेवंता मुंबई गरुड़ प्रो-रेसलिंग लीग सीज़न-1 की विजेता टीम थी.

0 comments:

Post a Comment