चीन ने 31वीं स्टेल्थ वॉरशिप का जलावतरण किया-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
चीन ने 22 जनवरी 2017 को नौसेनिक बेड़े में विस्तार करते हुए 31वें स्टेल्थ युद्धपोत का जलावतरण किया. 

चीन की जनमुक्ति सेना ने 31वें टाइप-056 श्रेणी के करवेट का जलावतरण किया. अधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इस बेड़े के शामिल होने से चीन के पास विश्व के सबसे अधिक नवीनतम करवेट शामिल हो गये हैं.
चीन का 31वां स्टेल्थ युद्धपोत

•    चीन की सेना के मुखपत्र पीएलए डेली द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस पोत की अधिकतम रफ़्तार 52 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

•    इसमें दुश्मन के राडार से बचने एवं स्वचालन सहित स्वयं को छुपाने की क्षमता है.

•    यह विमानवाहक पोत, पनडुब्बी तथा विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है.

•    इस पोत को तटीय गश्त, पनडुब्बी विरोधी और पोत विरोधी अभियानों में शामिल किया जायेगा.

•    जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में चीनी नौसेना में सीएनएस कियांगशिंग को शामिल किया गया था. यह टाइप-815ए श्रेणी का इलेक्ट्रॉनिक टोही पोत है.

टिप्पणी

चीन द्वारा अत्याधुनिक स्टेल्थ युद्धपोत को शामिल किये जाने से नौसेनिक क्षमता और भी अधिक बढ़ गयी है. विश्व में चीन के पास सबसे अधिक आधुनिक करवेट युद्धपोत मौजूद हैं. रूस के पास 80 करवेट हैं लेकिन वे अधिकतर 1980 एवं 1990 के दशक में निर्मित हैं. यह युद्धपोत साजोसामान एवं क्षमता में आधुनिक स्टेल्थ वॉरशिप का मुकाबला नहीं कर सकते.

1 comments:

Post a Comment