डॉल्फिन जैसे सरीसृप के जीवश्व की खोज की गयी-(07-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 7, 2017
अमेरिका स्थित टेक्सास में वैज्ञानिकों के एक दल ने जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में डॉल्फिन जैसे सरीसृप के 9 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की.

वैज्ञानिकों के एक दल के अनुसार डॉल्फिन जैसे इस सरीसृप का प्राचीन जीवाश्म खोजा गया जिसे इस प्रजाति की पहली खोज बताया जा रहा है. इस जीव के बारे में पूर्णतः जानकारी ज्ञात नहीं हो पाई है लेकिन यह जीवाश्म पूर्ण अवस्था में पाया गया.
मुख्य बिंदु

•    इस जीवाश्म को दक्षिणी टेक्सास में एक नदी के तल को खंगालते समय चट्टान पर हड्डियों की छाप दिखने पर ढूंढा गया.

•    चट्टान की सफाई करने पर वैज्ञानिकों को चूना पत्थर की छोटी चट्टान के बीच यह जीवाश्म फंसा हुआ मिला.

•    वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार यह जीव नौ करोड़ वर्ष पहले प्राचीन सागरों में तैरता था.

•    इचथ्योसॉर नामक प्रजाति में स्तनपायी तथा सरीसृप जैसे जीवों की विशेषताएं पाई जाती थीं.

•    इन प्राणियों की लम्बाई छह फीट तक होती थी तथा इसका शरीर डॉल्फिन की तरह लचीला एवं फुर्तीला होता था.

•    इनके जबड़े में डायनासोर की ही भांति काफी नुकीले एवं मजबूत दांत हुआ करते थे.

•    यह जीव उस समय विलुप्त हुए जब 8.8 करोड़ वर्ष पहले ईगल फोर्ड चूना पत्थरों का बनना आरंभ हुआ था.

चूना पत्थर

चूना पत्थर एक अवसादी चट्टान है जो मुख्य रूप से कैल्शियम कार्बोनेट के विभिन्न क्रिस्टलीय रूपों जैसे कि खनिज केल्साइट अथवा एरेगोनाइट से मिलकर बनती है. इसमें सिलिका, ऐल्यूमिना और लोहे इत्यादि सदृश अपद्रव्य अंतर्मिश्रित रहते हैं.

0 comments:

Post a Comment