डीआरडीओ ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया-(05-JAN-2017) C.A

| Thursday, January 5, 2017

डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने 02 जनवरी 2017 को बालासोर से अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. परमाणु क्षमता से संपन्न स्ट्रैटजिक मिसाइल अग्नि-4 की मारक क्षमता 4 हजार किमी है.

मिसाइल अग्नि-4 एटमी हथियार भी ले जाने में सक्षम है. इससे पहले 27 दिसंबर 2016 को अब्दुल कलाम आईलैंड से 5 हजार किमी रेंज वाली अग्नि-5 का भी सफल परीक्षण किया गया. इसका परीक्षण ओडिशा के बालासोर तट पर किया गया. यह मिसाइल अग्नि-4 चीन की राजधानी बीजिंग तक लक्ष्य भेद सकती है. 

मुख्य तथ्य-
  • पूर्व में इस मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किमी तक थी.
  • मिसाइल अग्नि-4 सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है.
  • भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम /(ICBM) बनाने वाला पांचवा देश है.
  • भारत से पहले अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन इस तरह की मिसाइल विकसित कर चुके हैं.
  • इस अग्नि-4 मिसाइल को रोड मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया जा सकता है.
  • अग्नि-4 मिसाइल में सटीक लक्ष्य साधने हेतु रिंग लेजर गायरो बेस्ड इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (RINS), माइक्रो नेविगेशन सिस्टम (MNS) लगाए गए हैं.
  • मिसाइल अग्नि-4 1000 टन तक वॉरहेड ले जाने में सक्षम है.
  • सॉलिड फ्यूल से चलने वाली मिसाइल अग्नि-4 में दो इंजन प्रत्यारोपित किए गए हैं. इसकी लंबाई 20 मीटर और लॉन्च वेट 17 टन है.
  • मिसाइल अग्नि-4 उड़ान के दौरान आने वाले अवरोधों को स्वत: ठीक एवं दिशा निर्देशित कर सकती हैं.
भारत और पाक की एटमी मिसाइलें-
  • भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की मिसाइल टेक्नोलॉजी में बड़ा अंतर है.
  • भारत 5000 किलोमीटर तक वार करने वाली परमाणु मिसाइल अग्नि-5 तैयार कर चुका है.
  • भारत में 10 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली मिसाइल टेक्नोलॉजी भी विकसित की जा रही है.
  • पाकिस्तान की मिसाइल टेक्नोलॉजी अभी शाहीन-3 तक ही सीमित है. इसकी रेंज 2750 किमी तक है.
  • पाकिस्तान तैमूर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसकी क्षमता अग्नि-5 के समक्ष होगी. यानी पाकिस्तान अभी भारत से एक कदम पीछे है.
  • शाहीन 3 को लेकर पाकिस्तान आर्मी का दावा है कि यह पूरे भारत में कहीं भी निशाना लगाने में सक्षम है.
  • पाकिस्तान आर्मी के अमुसार शाहीन 3 पूर्व में म्यांमार, पश्चिम में इजरायल और उत्तर में कजाखिस्तान तक एटमी हथियार से हमला कर सकती है.
  • दिल्ली से बीजिंग तक की दूरी 3,807 किलोमीटर है. मिसाइल अग्नि-4 की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर की दूरी तक है. अब चीन की राजधानी बीजिंग भी अग्नि- 4 के दायरे में है.
अग्नि रेंज की मिसाइल की बढती मार्क क्षमता-
  • अग्नि 1- 700 किमी
  • अग्नि 2- 2000 किमी
  • अग्नि 3- 2500-3500 किमी
  • अग्नि-4- 4000 किमी
  • अग्नि 5- 5000 किमी

अग्नि-5 की जद में आधी दुनिया
  • अमेरिका को छोड़कर पूरा एशिया, अफ्रीका और यूरोप भारत की मिसाइल अग्नि-5के दायरे में होगा.
  • भारत की इस सर्वाधिक ताकतवर मिसाइल की रेंज में पूरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, ईरान और करीब आधा यूरोप आता है.
  • अग्नि-5 चीन, रूस, मलेशिया, इंडोनशिया और फिलीपींस तक लक्ष्य पर निशाना लगाने में सक्षम है.
  • मध्यम-दूरी तक वार करने में सक्षम पृथ्वी और धनुष मिसाइलों के अतिरिक्त एसएफसी (SFC) ने भारतीय बेड़े में अग्नि-1, अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइलों को भी शामिल किया.

0 comments:

Post a Comment