गिबन की नयी प्रजाति की खोज की गयी-(16-JAN-2017) C.A

| Monday, January 16, 2017
वैज्ञानिकों के एक दल ने चीन के दक्षिण-पश्चिमी वन क्षेत्र में गिबन की नयी प्रजाति की खोज की. इसकी प्रजाति पर पिछले कुछ समय से शोध चल रहा था. गिबन की अन्य प्रजातियों के साथ आनुवंशिक और शारीरिक तुलना करने के बाद ही इसके एक नई प्रजाति होने की पुष्टि की गयी.

इस संबंध में 10 जनवरी 2017 को अमेरिकी पत्रिका प्रिमाटोलॉजी में अध्ययन प्रकाशित किया गया.

शोध के मुख्य बिंदु

•    इस नयी प्रजाति को स्काईवॉकर गिबन के नाम से जाना जाता है. इसे यह नाम चीनी फिल्म किरदार के आधार पर दिया गया. इसके साइंटिफिक नाम का अर्थ है स्वर्ग में होने वाली हलचल.

•    एक अनुमान के अनुसार चीन में 200 स्काईवॉकर गिबन रहते हैं. कुछ संख्या म्यांमार में भी पाई जाती है.

•    वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रजाति को विलुप्त श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए. इसके निवास स्थान के विखंडन के कारण इसके विलुप्त होने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

•    शोधकर्ताओं के अनुसार इस प्रजाति के सभी गिबन्स की सफेद भौहें तथा कुछ की सफेद दाढ़ी भी होती है.

•    यह एक भिन्न प्रकार की तीखी आवाज निकालते हैं.
गिबन

•    यह एप्स परिवार में गिने जाते हैं.

•    इस परिवार को चार पीढियों की 17 प्रजातियों में बांटा गया है.

•    गिबन्स पूर्वी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत से लेकर दक्षिणी चीन और इंडोनेशिया के उष्णकटिबंधीय वर्षावन में पाए जाते हैं.

•    यह दिखने में बंदर जैसे होते हैं लेकिन पूँछ नहीं होने के कारण इन्हें बाकी एप्स श्रेणी में ही गिना जाता है.

•    गिबन का फर हल्का अथवा गाढ़ा भूरा हो सकता है, यह रंग इसकी प्रजाति और लिंग पर निर्भर करता है जबकि पूरी तरह सफेद गिबन बहुत कम देखने को मिलते हैं.

•    यह एक सामाजिक प्राणी है जो अपने समुदाय एवं दायरे में रहना पसंद करते हैं.

0 comments:

Post a Comment