विश्व में तेजी से बदलते टॉप 30 शहरों में दिल्ली को स्थान-(21-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 21, 2017
 delhi-city टेक्नोलॉजी के स्तर पर हो रहे बदलाव को अपनाने, आबादी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को समाहित करने और ग्लोबल कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले शहरों पर किए  गए सर्वे में दिल्ली को भी स्थान दिया गया है. इन शहरों की ग्लोबल लिस्ट में सर्वोच्च स्थान बेंगलुरु को प्राप्त हुआ है.

जेएलएल इंडेक्स के सर्वोच्च 10 शहरों में बेंगलुरु, हो ची मिन्ह सिटी, सिलिकॉन वैली, शांघाई, हैदराबाद, लंदन, ऑस्टिन, हनोई, बोस्टन और नैरोबी सम्मिलित हैं.
मुख्य तथ्य-
  • विश्व के 30 सबसे डायनेमिक शहरों की लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली के अलावा छह अन्य भारतीय शहरों ने भी स्थान प्राप्त किया है.    
  • जेएलएल के चौथे सालाना सिटी मोमेंटम इंडेक्स में दुनिया के तेजी से बदलते शहरों को रखा गया है.
  • मोमेंटम इंडेक्स में भारत, चीन, वियतनाम और अमेरिका के शहरों का बोलबाला रहा.
  • 30 शहरों की इस सूची में कुल के आधे शहर एशिया-पैसिफिक रीजन के हैं.
  • सीएमआई ग्लोबल सर्वोच्च 30 में भारत के छह शहर हैं.
  • इनमें भारत का टेक्नोलॉजी हब बेंगलुरु पहली बार सर्वोच्च स्थान पर पहुंच गया है.
  • सूची में शामिल भारत के अन्य शहरों में हैदराबाद पांचवें स्थान पर, पुणे तेरहवें, चेन्नई अठारहवें, दिल्ली तेईसवें और मुंबई पच्चीसवें स्थान पर है.
  • जेएलएल के अनुसार 'दुनिया के बहुत ज्यादा डायनेमिक शहरों के मामले में भारत ने चीन से कुछ स्थान छीने हैं.
सीएमआई का सर्वे-
  • सीएमआई के सर्वे में 42 मानकों पर 134 शहरों का आकलन किया गया.
  • इन मानकों में सिटी जीडीपी में हालिया और अनुमानित बदलाव, आबादी, कंपनियों के मुख्यालयों की मौजूदगी, वाणिज्यिक रियल एस्टेट का निर्माण और रेंट्स के साथ शिक्षा, आविष्कार और एनवायरमेंट जैसे पहलुओं को सर्वे में प्रमुखता दी गयी.

जेएलएल के निदेशक (ग्लोबल रिसर्च) जेरेमी केली के अनुसार 'दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी अभी शहरों में ही निवासित है. निकटवर्ती दशकों में यह अनुपात बढ़ेगा. इसके दृष्टिगत शहरों को बेहतर और सुविधायुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है.

रिपोर्ट के अनुसार डायनेमिक लेबर मार्केट की वजह से चेन्नई, मनीला, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों को विस्तार में मदद मिली है.
इन सभी शहरों को 'इमर्जिंग मेगासिटीज' की कैटेगरी में स्थान दिया गया है. इन सभी शहरों के सामने इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी जीवनशैली से जुड़ी चुनौतियां हैं. इनमें लोगों के जीवन स्तर में असमानता, आबादी के ज्यादा दबाव, प्रदूषण जैसी समस्याएं भी हैं.

0 comments:

Post a Comment