इस रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में कहा गया कि केवल 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की 58 प्रतिशत संपत्ति मौजूद है.
भारत के संदर्भ में
• भारत की कुल संपत्ति लगभग 3.1 ट्रिलियन डॉलर अर्थात् 68 लाख करोड़ रुपये है.
• इसमें से 58 प्रतिशत संपत्ति केवल एक प्रतिशत लोगों के पास मौजूद है.
• भारत में 57 अरबपति हैं जिनके पास 14 लाख 72 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति है.
• इतनी ही संपत्ति देश की 70 प्रतिशत जनता के पास है.
• भारत के अरबपतियों में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं, उनके पास 19.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति मौजूद है.
• दूसरे स्थान पर भारत के दिलीप सांघवी हैं, उनके पास 16.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इसी प्रकार 15 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अजीज प्रेमजी तीसरे स्थान पर हैं.
वैश्विक संदर्भ में
• विश्व के आठ सबसे अमीर लोगों के पास 3.6 अरब लोगों के बराबर संपत्ति है.
• दुनिया की कुल संपत्ति 255 ट्रिलियन डॉलर बताई गयी है जबकि अगले 20 वर्षों में 500 लोग 2.1 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति अपने वारिसो को देकर जायेंगे.
• विश्व के सबसे आठ अमीर व्यक्ति हैं -
• बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर): 75 बिलियन डॉलर
• एमेंशियो ओर्टेगा (इंडिटेक्स के फाउंडर): 67 बिलियन डॉलर
• वॉरेन बफे (बर्कशायर हैथवे के शेयरहोल्डर): 60.8 बिलियन डॉलर
• कार्लोस स्लिम (मेक्सिको के बिजनेसमैन): 50 बिलियन डॉलर
• जेफ बेजोस (अमेजन के फाउंडर): 45.2 बिलियन डॉलर
• मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक के को-फाउंडर): 44.6 बिलियन डॉलर
• लैरी एलीसन (ओरैकल के फाउंडर ): 43.6 बिलियन डॉलर
• माइकल ब्लूमबर्ग (ब्लूमबर्ग साइट के संस्थापक): 40 बिलियन डॉलर
• विश्व के आठ सबसे अमीर लोगों के पास 3.6 अरब लोगों के बराबर संपत्ति है.
• दुनिया की कुल संपत्ति 255 ट्रिलियन डॉलर बताई गयी है जबकि अगले 20 वर्षों में 500 लोग 2.1 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति अपने वारिसो को देकर जायेंगे.
• विश्व के सबसे आठ अमीर व्यक्ति हैं -
• बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर): 75 बिलियन डॉलर
• एमेंशियो ओर्टेगा (इंडिटेक्स के फाउंडर): 67 बिलियन डॉलर
• वॉरेन बफे (बर्कशायर हैथवे के शेयरहोल्डर): 60.8 बिलियन डॉलर
• कार्लोस स्लिम (मेक्सिको के बिजनेसमैन): 50 बिलियन डॉलर
• जेफ बेजोस (अमेजन के फाउंडर): 45.2 बिलियन डॉलर
• मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक के को-फाउंडर): 44.6 बिलियन डॉलर
• लैरी एलीसन (ओरैकल के फाउंडर ): 43.6 बिलियन डॉलर
• माइकल ब्लूमबर्ग (ब्लूमबर्ग साइट के संस्थापक): 40 बिलियन डॉलर
0 comments:
Post a Comment