साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स खिताब जीता-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
saina

भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 22 जनवरी 2017 को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री ख़िताब जीता. खिताबी मुकाबले में साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 22-20,22-20 से हराया.

रियो ओलंपिक-2016 में साइना नेहवाल के घुटने में चोट लगने के कारण वह लम्बे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं. इस चोट से उबरने के बाद यह उनका पहला ख़िताब है. 

साइना ने सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को हराया. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पांचवीं वरीयता प्राप्त यिन को साइना ने 21-13,21-10 से हराया. फाइनल मुकाबले में साइना ने पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ खेलते हुए लगातार 4 अंक लेकर बढ़त बनाई. लेकिन चोचुवोंग द्वारा र वापसी करते हुए मैच को 20-20 से बराबरी पर ला दिया गया. इसके बाद साइना ने लगातार दो अंक अर्जित करके खिताब जीता.

साइना नेहवाल


•    साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हुआ. वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

•    साइना को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

•    वह दुनिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाडी हैं. इस मुकाम तक पहुँचने वाली वे प्रथम भारतीय महिला हैं.

•    एक महीने में तीसरी बार प्रथम वरीयता पाने वाली भी वो अकेली महिला खिलाडी हैं.

•    लंदन ओलंपिक 2012 मे साइना ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.

•    बैडमिंटन मे यह लक्ष्य हासिल करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं.

•    2008 में बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों मे भी वे क्वार्टर फाइनल तक पहुँची.

0 comments:

Post a Comment