फीफा विश्व कप 2026 में 48 टीमें हिस्सा लेंगी-(16-JAN-2017) C.A

| Monday, January 16, 2017
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने 10 जनवरी 2017 को कहा कि वर्ष 2026 में होने वाले विश्व कप में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी.
फीफा विश्व कप वर्ष 2026 में तीन-तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे. प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें अंतिम-32 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी.
अब तक फीफा विश्व कप के अंतर्गत कुल 64 मैच हुआ करते थे लेकिन नए बदलाव के बाद कुल 80 मैच हुआ करेंगे. एक टीम केवल सात मैच खेलकर ही विश्व कप जीत सकती है.
32 टीमें के फॉरमेट में भी विजेता टीम को इतने ही मैच खेलने होते थे. नए बदलाव के बाद यूरोप से विश्व कप खेलने वाली टीमों की संख्या 13 से बढ़कर 16 हो जाएगी.
एशिया और अफ्रीका से नौ-नौ टीमें विश्व कप में भाग लेंगी.
फीफा के बारे में:
•    फीफा का पुरा नाम फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन हैं.
•    यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है.
•    इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है.
•    फीफा की स्थापना वर्ष 1904 में हुआ था.
•    फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संगठन एवं आयोजन तथा फीफा विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण है.
•    फिफा प्रत्येक वर्ष, साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाडी को फिफा वलोन-दोर के खिताब से सम्मानित करती है.
•    फीफा के 208 सदस्य संघ हैं.
•    फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड्स में क्रिस्चियानो रोनाल्डो साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनें. उन्होंने ये अवॉर्ड चौथी बार जीता है.

0 comments:

Post a Comment