पी वी आर में ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा का वकाओ शुभारम्भ-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
भारत में सबसे बड़ी सिनेमा एक्जीबिशन कंपनी पीवीआर ने दर्शकों हेतु ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा के लिए वकाओ (वकाओडॉटकॉम) के शुभारम्भ की घोषणा की. कलेक्टिव एक्शन वेब-प्लेटफॉर्म वकाओ दर्शकों को कंपनी के तीन स्थानीय थिएटरों में दिखाई जाने वाली फिल्मों का चयन करने में सक्षम बनाता है.

वकाओ के बारे में-
  • वकाओ पूरे पीवीआर सिनेमा सर्किट हेतु भारत की पहली ‘थिएटर ऑन डिमांड’ सेवा की पेशकश शुरू करेगा.
  • पीवीआर सिनेमाज वकाओ के अनेकों स्टूडियो और स्वतंत्र फिल्मों के कलेक्शन को अपने सभी थिएटरों में प्रदर्शित करने की सुविधा मुहैया कराएगी.
  • पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली के अनुसार उन्होंने फिल्म प्रेमियों को पसंदीदा फिल्मों को अपनी पसंद के थिएटर में देखने का खास अनुभव मुहैया कराने हेतु नवीनतम विकल्प तैयार किया है.
  • वकाओ के माध्यम से सिने-दर्शक फिल्म, स्क्रीनिंग के समय और नजदीक के थिएटर का चयन करने में और अपने अनुभव को ऑनलाइन समुदाय के साथ प्रचार करने में भी सक्षम हैं.
  • फिल्म की स्क्रीनिंग के लिहाज से उपलब्ध संख्या में सिने-दर्शकों की उपस्थिति होने पर स्क्रीनिंग की पुष्टि कर दी जाएगी और वकाओ थिएटर को रिजर्व करेगा.
  • वकाओ टिकट का प्रबंधन करेगा और फिल्म की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा.
चल चित्र लाइब्रेरी
  • मांग के आधार पर थिएटरों की पेशकश के साथ पीवीआर सिनेमा भारत में सिने दर्शकों हेतु एक नया विकल्प पेश करने में मदद कर रही है.
  • वितरकों और स्वतंत्र फिल्म निमार्ताओं के साथ वकाओ की भागीदारी है.
  • इस से दर्शकों को चयन हेतु कंटेंट की एक विस्तृत लाइब्रेरी बनाने में मदद मिली है.
  • लाइब्रेरी में विभिन्न फिल्म स्वरूपों और विषयों को शामिल किया गया है.
  • इसमें एक्शन-पैक्ड थ्रिलर से लेकर बहादुरी की वास्तविक कहानियों और कॉमेडी आदि के साथ प्रत्येक फिल्म प्रशंसक की जरूरत के अनुसार सब कुछ मौजूद है.
  • वकाओ की मांग आधारित सेवा पूरे देश में चयनीत बाजारों हेतु नई और पुरानी रिलीज की पेशकश के लिए भी एक विशेष प्लेटफॉर्म प्रदान करती है.
  • वकाओ नई एवं पुरानी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आकर्षक अवसर भी बनाती है.
दर्शकों को वकाओ की लाइब्रेरी जाकर अपनी पसंदीदा मूवी, सिनेमा और शो टाइम सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद जब लोग बुकिंग कराएंगे तो वकाओ उस थियेटर को आपके लिए स्वत: ही रिजर्व कर लेगा.

1 comments:

Post a Comment