दिल्ली पुलिस एवं इंडिगो द्वारा आखिरी आहुति कार्यक्रम आरंभ-(16-JAN-2017) C.A

| Monday, January 16, 2017
Akhiri Ahutiआखिरी आहुति: उत्तर-पूर्व भारत के बेसहारा एवं निर्धन लोगों के क्रियाकर्म हेतु आरंभ की गयी पहल

दिल्ली पुलिस एवं हवाई यात्रा कम्पनी इंडिगो ने जनवरी 2017 में आखिरी आहुति नामक पहल आरंभ की. इसके तहत उत्तर-पूर्व भारत के उन बेसहारा एवं निर्धन लोगों के परिवार के सम्मुख क्रियाकर्म हेतु पहल आरंभ की गयी जिनकी मृत्यु दिल्ली में हो गयी हो.

इस पहल के तहत इंडिगो द्वारा इन लोगों के मृत शरीर को उनके घर तक मुफ्त ले जाया जायेगा. हालांकि यह सेवा दिल्ली पुलिस द्वारा सिफारिश किये जाने के बाद ही दी जाएगी.
आखिरी आहुति

उत्तर-पूर्व भारत के लोगों के लिए बनाये गये दिल्ली पुलिस के सेल में नियुक्त संयुक्त आयुक्त रोबिन हिबु द्वारा यह पहल आरम्भ की गयी. उन्होंने दिल्ली में इन लोगों के साथ होने वाली समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाने का निर्णय लिया.

आर्थिक तंगी के कारण उत्तर पूर्व के लोग दिल्ली में मृत अपने परिजन का शव लेने में असमर्थ होते हैं जिसके कारण दिल्ली पुलिस इन शवों का अंतिम संस्कार करती थी.

इंडिगो के अध्यक्ष एवं निदेशक आदित्य घोष के अनुसार, “मैं दिल्ली पुलिस के साथ इस पहल के लिए सहयोगी भूमिका निभाना दायित्व समझता हूं. हम इन लोगों की अंतिम यात्रा उनके घर तक करवाना सुनिश्चित करेंगे.”

फ़िलहाल इंडिगो उत्तर-पूर्वी भारत के लिए दिल्ली से पांच स्थानों – डिब्रूगढ, चबवा, दीमापुर, गुवाहाटी, इम्फाल तथा अगरतला के लिए विमान सेवा उपलब्ध करा रहा है.

0 comments:

Post a Comment