अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए-(23-JAN-2017) C.A

| Monday, January 23, 2017
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त हुए अनुराग ठाकुर को सर्वसम्मति से चार साल के कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष चुना गया.
अनुराग ठाकुर को एचपीओए की सालाना आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया. निर्वाण मुखर्जी चुनाव के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक थे.
अन्य पर्यवेक्षकों में हाकी कोच एनपी गुलेरिया तथा हिमाचल प्रदेश राजकीय खेल परिषद के पर्यवेक्षक रतन लाल ठाकुर शामिल रहे.
चुनाव में वीरेंद्र कंवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजेश भंडारी को महासचिव चुना गया. राजेश भंडारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष भी हैं.
राज्य ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक एचपीओए ने शिमला में हिमाचल ओलंपिक भवन बनाने तथा राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर हमीरपुर में 26 से 26 जून 2017 तक राज्य ओलंपिक महोत्सव के आयोजन का फैसला किया गया है.
बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से बर्खास्त होने से पहले अनुराग ठाकुर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे.
अनुराग ठाकुर के बारे में:
•    अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हुआ था.
•    अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध रखने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
•    अनुराग वर्ष 2009 के उपचुनाव एवं वर्ष 2014 के आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
•    अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
•    अनुराग 25 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने.
•    वे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं.

0 comments:

Post a Comment