एडमा बैरो ने गाम्बिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली-(21-JAN-2017) C.A

| Saturday, January 21, 2017
Adamaएडमा बैरो ने 19 जनवरी 2017 को गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में सेनेगल में गाम्बिया के दूतावास में शपथ ग्रहण की.

शपथ ग्रहण समारोह गाम्बिया के इतिहास में पहली घटना है जब एक राष्ट्रपति ने दूसरे राष्ट्रपति को पदभार सौंपा हो. वर्ष 1965 में ब्रिटेन से आज़ादी मिलने के बाद यह गाम्बिया के राष्ट्रपति पद के इतिहास में पहली बार किया गया बदलाव है.

बैरो ने वर्ष 2016 में हुए गाम्बियन राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की थी. गाम्बिया में यह चुनाव 1 दिसंबर 2016 को आयोजित किये गये थे.

बैरो के शपथ ग्रहण करते ही पश्चिम अफ्रीकी देशों की सेनाओं ने उन्हें समर्थन देने के लिए गाम्बिया में प्रवेश किया.
एडमा बैरो 

•    एडमा बैरो यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के सदस्य हैं.

•    उन्होंने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पूर्व वे एक रियल एस्टेट एजेंसी चलाते थे.

•    सात विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने उनका चयन करते हुए उन्हें राष्ट्रपति पद का दावेदार बनाया.

•    उन्होंने लम्बे समय से पद पर रहे याह्या जम्मेह को हराया.

•    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 19 जनवरी 2017 को उनके राष्ट्रपति चयनित किये जाने का समर्थन किया.

•    उनके राष्ट्रपति चुने जाने का दावा याह्या जमेह द्वारा विवादित बताया गया.

2016 के गाम्बिया राष्ट्रपति चुनाव


•    गाम्बिया में 1 दिसंबर 2016 को राष्ट्रपति चुनाव कराये गये.

•    2 दिसंबर 2016 को जमेह ने हार स्वीकार कर ली.

•    आधिकारिक परिणामों में बैरो ने 43.3 प्रतिशत मतों से जीत दर्ज की उन्हें जमेह से 3.7 प्रतिशत अधिक मत प्राप्त हुए. जमेह को कुल 39.6 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. तीसरे प्रत्याशी मम्मा कंदेह को 17.1 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.

•    जमेह ने 9 दिसंबर 2016 को यह घोषणा की कि वह इन चुनावों के परिणामों को रद्द मानते हैं तथा फिर से चुनाव कराये जाने का समर्थन करते हैं. इस घोषणा से देश में राजनैतिक संकट उत्पन्न हो गया.

0 comments:

Post a Comment