महिलाओं हेतु केंद्र सरकार का देशभर में 660 वन स्टाप सेंटर खोलने का लक्ष्य-(01-AUG-2016) C.A

| Monday, August 1, 2016
हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मानसिक सहायता मुहैया कराने हेतु केंद्र सरकार ने देशभर में 660‘वन स्टाप सेंटर’ खोलने का लक्ष्य रखा है. 
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 29 जुलाई 2016 को यह घोषणा की.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार यह योजना सबसे पहली बार एक अप्रैल 2015 को लागू की गयी.

वन स्टाप सेंटर के बारे में -
  • उस समय देश के विभिन्न भागों में 17 ओएससी स्थापित किए गए.
  • पहले चरण के सफलतापूर्वक क्रियान्वित होने के बाद अप्रैल 2017 तक देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे और 150 ओएससी स्थापित करने का लक्ष्य है.
  • सरकार का मकसद आवश्यकता के अनुरूप 660 वन स्टाप सेंटर खोलने का है.  इस योजना के लिए धन निर्भया कोष से उपयोग किया गया है.
  • देश भरमे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति इन केंद्रों के प्रशासन के लिए जिम्मेदार हैं.
  • साथ ही महिलाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने हेतु देश में फास्ट ट्रैक महिला अदालतें गठित की जाएंगी.

0 comments:

Post a Comment