उनसे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके दो पूर्ववर्ती इस पद से हट चुके हैं. कोईके को इन चुनावों में 2.9 मिलियन वोट प्राप्त हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हिरोया मसुदा एवं शुंतारो टोरीगोए को बड़े अंतर से हराया.
यूरिको कोईके
• वे जापानी राजनीतिज्ञ हैं.
• वे 1993 से 2016 तक जापान में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स की सदस्य रहीं.
• उन्हें जापान न्यू पार्टी के सदस्य के रूप में 1992 में हाउस ऑफ़ काउंसिलर के लिए चुना गया.
• वर्ष 1996 में वे पुनः हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुनी गयीं. वर्ष 2000 में हुए चुनावों में उन्होंने न्यू कंजरवेटिव पार्टी की ओर से सीट जीती.
• उन्होंने 2002 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
• वे पर्यावरण मंत्री रहीं एवं प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोइज़ुमी के मंत्रिमंडल में उत्तरी प्रदेशों के मामलों की मंत्री भी रहीं.
• वे प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के कार्यकाल के दौरान जून 2007 में जापान की पहली महिला रक्षा मंत्री नियुक्त की गयीं.
0 comments:
Post a Comment