इससे पहले वे कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के तौर पर कार्यरत थे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के बारे में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर मुहर लगा दी थी. न्यायमूर्ति अंसारी 29 अक्टूबर 2016 को सेवानिवृत होंगे.
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद
• उनका जन्म 29 अक्टूबर 1954 को असम स्थित तेजपुर में हुआ. उन्होंने तेजपुर के दरांग कॉलेज से बीएससी की.
• उन्होंने तेजपुर लॉ कॉलेज से स्नातक डिग्री प्राप्त की. उनके पिता भी उसी कॉलेज में बार-एट-लॉ थे.
• उन्होंने अपने करियर में सिविल एवं क्रिमिनल मामले संभाले.
• वे ऑल असम लॉयर्स एसोसिएशन के साथ जुड़े रहे तथा उनके विभिन्न मुद्दों को उठाया.
• वे तेजपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष भी थे.
• उन्होंने अप्रैल 1991 में ग्रेड-I असम न्यायिक सेवा में पदभार संभाला.
• वे भारतीय प्रशासनिक संस्थान के जीवनपर्यंत सदस्य हैं.
• उन्होंने जून 1999 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण किया.
• पदोन्नति से पहले वे गुवाहाटी उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे तथा असम न्यायिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
0 comments:
Post a Comment