सिंगापुर की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर 9 अगस्त 2015 को देश भर में उत्सव मनाया गया.
उत्सव का आरंभ सिंगापुर के संस्थापक दिवंगत ली कुआन की एक रिकॉडिंग के देशभर में प्रसारण के साथ साथ हुआ. इस रिकॉर्डिग में ली स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए सुनाई देते हैं.
यह रिकॉडिंग वर्ष 2012 में तैयार की गई थी जिसे टीवी चैनलों और रेडियो पर सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया. समारोह में प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान भी गाया.
उत्सव का आरंभ सिंगापुर के संस्थापक दिवंगत ली कुआन की एक रिकॉडिंग के देशभर में प्रसारण के साथ साथ हुआ. इस रिकॉर्डिग में ली स्वतंत्रता की घोषणा करते हुए सुनाई देते हैं.
यह रिकॉडिंग वर्ष 2012 में तैयार की गई थी जिसे टीवी चैनलों और रेडियो पर सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया. समारोह में प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान भी गाया.
ली के निधन के उपरांत देश का यह पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. उनका 91 वर्ष की आयु में मार्च 2015 में निधन हो गया था.
0 comments:
Post a Comment