गोवा के पर्यटन मंत्री डी परुलेकर को 7 अगस्त 2015 को पसिफ़िक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (PATWA) – सफारी इंडिया साउथ एशिया ट्रेवल अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया. परुलेकर गोवा के पहले पर्यटन मंत्री हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
पसिफ़िक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) की स्थापना वर्ष 1998 में पसिफ़िक एरिया ट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) के श्रीलंका सम्मलेन के दौरान हुई थी. यह पर्यटन क्षेत्र के लेखकों की एक पेशेवर संस्था है.
पसिफ़िक एरिया ट्रेवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) की स्थापना वर्ष 1998 में पसिफ़िक एरिया ट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) के श्रीलंका सम्मलेन के दौरान हुई थी. यह पर्यटन क्षेत्र के लेखकों की एक पेशेवर संस्था है.
पटवा संयुक्त राष्ट्र तथा विश्व पर्यटन संगठन से जुड़ी संस्था है. यह संयुक्त राष्ट्र के संगठनों जैसे यूनेस्को तथा विश्व पर्यटन संगठन के सिद्धांतों पर आधारित संस्था है.
0 comments:
Post a Comment