फीफा रैंकिंग में भारत 156वें स्थान पर-( 07-AUG-2015) C.A

| Friday, August 7, 2015
फुटबाल खेल की शासी इकाई फीफा ने 6 अगस्त 2015 को नई रैंकिंग जारी की. नई रैंकिंग के अनुसार भारत की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ है, भारतीय टीम अब भी 156वें पायदान पर ही है. लेकिन विश्व चैंपियन जर्मनी दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है.
2018 विश्व कप क्वालीफायर्स में ओमान और  गुआम के खिलाफ हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग  में गिरावट आई .पिछले महीने जारी रैंकिंग में भारतीय टीम को 15 पायदान का नुकसान हुआ था. नई रैंकिंग में भारतीय टीम 156वें स्थान पर किर्गिस्तान के साथ संयुक्त रूप से मौजूद है.
रैंकिंग में पाकिस्तान 171वें स्थान पर है.
 नई रैंकिंग में मुख्य देश - 

 1. अर्जेंटीना (1)

 2. बेल्जियम (3)

 3. जर्मनी (2)

 4. कोलम्बिया (4)

 5. ब्राजील (6)

 6. पुर्तगाल (7)

 7. रोमानिया (8)

 8. इंग्लैंड (9)

 9. वेल्स (10)

 10 चिली (11)

 11. स्पेन (12)

 12. नीदरलैंड (5)

13. क्रोएशिया (14)

14. स्लोवाकिया (15)

15. (टाई), ऑस्ट्रिया (15)

16. इटली (17)

17. स्विट्जरलैंड (18)

18. उरुग्वे (13)

19. अल्जीरिया (19)

20. चेक गणराज्य (20)

29. संयुक्त राज्य अमेरिका (34).

0 comments:

Post a Comment