रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 30 जुलाई 2015 को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 रुपए के सिक्के जारी किये. इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल द्वारा बनाया गया है.
सिक्कों के डिजाइन का विवरण
अग्रभाग
इसके अग्रभाग में मध्य स्थान पर अशोक स्तंभ के शेर उकेरे गए हैं जिसमें नीचे की ओर "सत्यमेव जयते" लिखा गया है. इसमें एक ओर देवनागिरी में "भारत" लिखा गया है तथा दूसरी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा गया है.
इसमें रुपये का नया प्रतीक चिन्ह (₹) भी दर्शाया गया था तथा इसका मूल्य “10” भी अंकित किया गया है.
सिक्कों के डिजाइन का विवरण
अग्रभाग
इसके अग्रभाग में मध्य स्थान पर अशोक स्तंभ के शेर उकेरे गए हैं जिसमें नीचे की ओर "सत्यमेव जयते" लिखा गया है. इसमें एक ओर देवनागिरी में "भारत" लिखा गया है तथा दूसरी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा गया है.
इसमें रुपये का नया प्रतीक चिन्ह (₹) भी दर्शाया गया था तथा इसका मूल्य “10” भी अंकित किया गया है.
पृष्ठभाग
इस सिक्के के पृष्ठभाग में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह एवं इसके चारों ओर देवनागिरी में "सामंजस्य एवं शान्ति के लिए योग" व अंग्रेजी में “योग फॉर हारमनी एंड पीस” अंकित किया गया है.
प्रतीक चिन्ह के नीचे 21 जून तारीख अंकित की गयी है.
सिक्के की बाईं ओर देवनागिरी में "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" लिखा गया है जबकि दायीं ओर अंग्रेजी में “इंटरनेशनल डे ऑफ़ योग” लिखा गया है.
प्रतीक चिन्ह के ठीक नीचे “2015” लिखा गया है.
यह सिक्के दि कॉइनेज एक्ट 2011 के तहत मान्य होंगे. वर्तमान में मौजूद सिक्के भी कानूनी रूप से मान्य होंगे.
0 comments:
Post a Comment