8 अगस्त 2015 को ताइवानी शहर के पूर्वी तट पर 'सौडेलोर' तूफान के कारण भू स्खलन हुआ.भू स्खलन के उपरांत 230 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से चल रहे तीव्र हवा के साथ साथ भयंकर बारिश के कारण चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा भयंकर तबाही हुई.
भू स्खलन के बाद केंद्रीय ताइवान से तीव्र आंधी सहित भयंकर तूफ़ान आया,जो उत्तरी हिस्से के एक दूरदराज गांव तक पहुंच गया.वैसे सभी ग्रामीणों को पहले से ही वहां से सुरक्षित निकला जा चूका था.
तूफ़ान की दिशा केन्द्रीय ताइवान से होकर चीन के मुख्य प्रान्त फ़ुज़ियान तक है.यहाँ के 158,000 लोगों को पहले ही यहां से निकला जा चूका है.
तूफ़ान की दिशा केन्द्रीय ताइवान से होकर चीन के मुख्य प्रान्त फ़ुज़ियान तक है.यहाँ के 158,000 लोगों को पहले ही यहां से निकला जा चूका है.
0 comments:
Post a Comment