हरियाणा सरकार ने ‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान की घोषणा की-(06-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 6, 2015
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान की घोषणा 4 अगस्त 2015 को की. हरियाणा सरकार के ‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेटियों से 'ध्वजारोहण' कराया जायेगा.
‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान के तहत हरियाणा के 10,000 सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर गांव की बेटियां ध्वजारोहण करेंगी. राज्य के इतिहास में यह नजारा पहली बार देखने को मिलेगा. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है.
राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के करीब 15 हजार स्कूल हैं, जिसमें से कम से कम दस हजार स्कूलों में यह मुहिम सिरे चढ़ाने का लक्ष्य है. गांव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी अविवाहित लडक़ी ध्वजारोहण करेगी. नियम यह है कि शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में गांव की जिस बालिका ने अपने गांव में संबंधित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त किए हों, चाहें वह दसवीं पास हो या पीएचडी. इस दौरान उन व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और समूह का भी सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने पांच या उससे अधिक बालिकाओं को स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया है.

0 comments:

Post a Comment