गहरे समुद्र और ध्रुवीय जीवविज्ञानी ब्रिटिश प्रोफेसर पॉल टायलर के नाम पर इस प्रजाति का नाम किवा टायलरी रखा गया है.
यह केकड़ा किवाडेई नामक झींगा मछलियों के एक रहस्यमय समूह के अंतर्गत आता है.यह दक्षिणी महासागर,अंटार्कटिका के पूर्व स्कोटिया तथा कटक के जलतापीय वेंट सिस्टम आदि क्षेत्रों में पाया जाता हैं.
इससे पूर्व अंटार्कटिक के पानी में बालों वाला केकड़ा पाया गया था.इसका उपनाम अभिनेता डेविड हैसेल हॉफ के नाम पर हॉफ रखा गया.
ये केकड़े अपनी शारीरिक संरंचना के लिए प्रसिद्ध हैं. इनका शरीर पूरी तरह ब्रिस्टल जिसे सिटेट नाम से जाना जाता है आवृत होता है.
गौरतलब है कि इनका निवास मुख्यतः गरम जल या उष्मा प्रभावित क्षेत्रों के आस पास होता है.
इससे पूर्व अंटार्कटिक के पानी में बालों वाला केकड़ा पाया गया था.इसका उपनाम अभिनेता डेविड हैसेल हॉफ के नाम पर हॉफ रखा गया.
ये केकड़े अपनी शारीरिक संरंचना के लिए प्रसिद्ध हैं. इनका शरीर पूरी तरह ब्रिस्टल जिसे सिटेट नाम से जाना जाता है आवृत होता है.
गौरतलब है कि इनका निवास मुख्यतः गरम जल या उष्मा प्रभावित क्षेत्रों के आस पास होता है.
0 comments:
Post a Comment