आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका के साथ स्पेशल करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये-(18-JUL-2015) C.A

| Saturday, July 18, 2015
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 17 जुलाई 2015 को सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका के साथ स्पेशल करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये. 

इसके तहत सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका अधिकतम छह महीने तक 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विनिमय कर सकता है. यह विशेष व्यवस्था सार्क सदस्य देशों के लिए मुद्रा विनिमय व्यवस्था पर मौजूदा ढांचे से अलग है.

इससे पहले 25 मार्च 2015 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये थे. सार्क देशों के करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क के तहत इसकी सीमा 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी.

स्वैप व्यवस्था के अंतर्गत भुगतान सम्बन्धी किसी समस्या से निपटने के लिए लंबी अवधि की व्यवस्था का निर्माण किया गया.  

मुद्रा विनिमय की सुविधा को 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में पारित किया गया था. रिज़र्व बैंक के यह सुझाव भारत एवं श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कारगर कदम होंगे.

0 comments:

Post a Comment