भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला जीती-(15-JUL-2015) C.A

| Wednesday, July 15, 2015
भारत ने 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 276 रन बनाये जबकि ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 42.4 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गयी.

भारतीय टीम की पारी में केदार जाधव ने 87 गेंदों में 105 रन बनाये. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था. मनीष पाण्डेय ने 71 रनों का योगदान दिया.

श्रृंखला रिपोर्ट

पहला मैच : यह मैच 10 जुलाई 2015 को हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने 4 रन से यह मैच जीता.

दूसरा मैच : यह मैच 12 जुलाई 2015 को हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने 62 रन से यह मैच जीता.

तीसरा मैच : 14 जुलाई 2015 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया यह मैच भारत ने 83 रनों ने जीता.

मैन ऑफ़ दि मैच : केदार जाधव (87 गेंदों में 105 रन)

मैन ऑफ़ दि सीरीज़ : अम्बाती रायडू

भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्या रहाने थे जबकि ज़िम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा थे.

अब दोनों टीमें 17 जुलाई एवं 19 जुलाई 2015 को 20-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी.

0 comments:

Post a Comment