शहरी विकास मंत्रालय ने अमृतसर से राष्ट्रव्यापी हृदय योजना का शुभारंभ किया-(18-JUL-2015) C.A

| Saturday, July 18, 2015
14 जुलाई 2015 को शहरी विकास मंत्रालय ने पंजाब स्थित अमृतसर से देश के 12 शहरों के लिए राष्ट्रीय विरासत विकास और संवर्धन योजना (हृदय, HRIDAY) का शुभारंभ किया.

इस योजना से देश में चयनित 12 शहरों की सांस्कृतिक धरोहर को फिर से जीवंत करने का प्रयास किया जायेगा.

इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय वित्त, कारपोरेट तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने किया, इस दौरान शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू तथा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे.

ह्रदय (HRIDAY) की विशेषताएं

इससे विरासत स्थलों के एकीकृत समावेश और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जायेगा तथा स्मारकों के रखरखाव तथा पारिस्थितिकी तंत्र की उन्नति पर ध्यान दिया जायेगा.

हृदय के प्रारंभिक चरण में 12 विरासत स्थलों को चिन्हित करके उनमें विकास कार्यों को किया जायेगा. केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए 12 शहरों को 500 करोड़ रूपए प्रदान करेगा.

चिन्हित किये गये शहरों में भौतिक, आर्थिक और सामाजिक ढांचे के तहत बुनियादी कार्य आरंभ किये जा चुके हैं.

यह पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित योजना होगी तथा इसमें विरासत स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं दी जायेंगी.

12 चुनिंदा शहरों की सूची :
शहर
राशि
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
89.31 करोड़ रुपए
अमृतसर  (पंजाब)
69.31 करोड़ रुपए
वारंगल (तेलंगाना)
40.54 करोड़ रुपए
अजमेर  (राजस्थान)
40.04 करोड़ रुपए
गया  (बिहार)
40.04 करोड़ रुपए
मथुरा (उत्तर प्रदेश)
40.04 करोड़ रुपए
कांचीपुरम (तमिलनाडु)
23.04 करोड़ रुपए
वेल्लंकिनी (तमिलनाडु)
22.26 करोड़ रुपए
अमरावती (आंध्र प्रदेश)
22.26 करोड़ रुपए
बदामी (कर्नाटक)
22.26 करोड़ रुपए
द्वारका (गुजरात)
22.26 करोड़ रुपए
पुरी (उड़ीसा)
22.54 करोड़ रुपए

0 comments:

Post a Comment