दर्शकों के सीमित समर्थन की वजह से चैंपियंस लीग T20 को समाप्त कर दिया गया-(19-JUL-2015) C.A

| Sunday, July 19, 2015
चैंपियंस लीग T20 (CLT20) के शासी परिषद (GC) ने 15 जुलाई 2015 को दर्शकों से मिलने वाले सीमित समर्थन को देखते हुए CL प्रतियोगिता को खत्म करने का फैसला किया. शासी परिषद (GC) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रतिनिधि हैं. 

अब जबकि प्रतियोगिता खत्म कर दी गई है  2015 का CLT20 जो कि सितंबर और अक्टूबर में होने वाला था, योजना के अनुसार नहीं हो पाएगा. 
14 जुलाई 2015 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस लोढ़ा समिति के आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम को दो वर्षों के लिए निलंबित करने के फैसले की पृष्ठभूमि में CLT20 का खत्म किया जाना काफी अहमित रखता है. 
संयोग से चेन्नई सुपर किंग्स CLT20 के विजेता होने के साथ– साथ IPL2015 की उप–विजेता टीम भी है. 
CLT20 के बारे में
  • यह वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है जो क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों के शीर्ष घरेलू टीमों के बीच खेला जाता है.
  • इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी और इसका पहला संस्करण अक्टूबर 2009 में खेला गया था.
  • प्रतियोगिता को खत्म करने से पहले, आईपीएल, बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया), राम स्लैम टी20 चैलेंज (दक्षिण अफ्रीका) और कैरेबियन प्रीमियर लीग डायरेक्ट इंट्रेंट्स थे जबकि हायर T20 कप (पाकिस्तान) औऱ श्रीलंका प्रीमियर लीग क्वालिफाइंग स्टेज इंट्रेंट्स थे.

0 comments:

Post a Comment