क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग्सः ब्रिक्स 2015 जारी-(17-JUL-2015) C.A

| Friday, July 17, 2015
QS University Rankings: BRICS 20158 जुलाई 2015 को क्यूएस इंटेलिजेंस यूनिट ने क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग्सः ब्रिक्स 2015 जारी किया. 2015 के इस संस्करण में शीर्ष तीन स्थानों पर चीन के शिंगहुआ यूनिवर्सिटी, पेकिंग यूनिवर्सिटी और फुडान यूनिवर्सिटी हैं और इससे चीन के प्रमुख विश्वविद्यालयों की तेजी से बढ़ती वैश्विक उपस्थिति दिखती है.
सभी ब्रिक्स राष्ट्र–ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष 20 में अपना स्थान बनाए हुए हैं हालांकि चीन का प्रभुत्व पूरी रैंकिंग में स्पष्ट है. 

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग्सः 2015 से सम्बंधित मुख्य तथ्य  
• शिक्षाविदों और नियोक्ताओं के बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा दो वैश्विक प्रतिष्ठित सर्वेक्षणों से प्रेरित है, चीन के विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 10 में से सात स्थानों पर और शीर्ष 50 में से करीब आधे स्थानों पर कब्जा किया. 
• शीर्ष 200 में 53 संस्थानों के साथ रुस दूसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा सिर्फ चीन ऐसा देश है जिसके 67 विश्वविद्यालयों को इसमें जगह मिली है. फिर भी चीन के 21, ब्राजील के 10 और भारत के 9 संस्थानों की तुलना में रुस के सिर्फ सात संस्थान शीर्ष 50 में अपनी जगह बना पाए.
• इस वर्ष रूस का लोमोनोसोव मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी एक स्थान नीचे आ गया लेकिन फिर भी अपने सबसे सम्मानजनक चौथे स्थान को बरकरार रखा. 
• भारत का शीर्ष प्रतिनिधित्व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर ने किया और पांचवा स्थान हासिल किया. 
• नौंवे स्थान पर रहकर ब्राजील ने यूनिवर्सिडाडे डी साओ पॉउलो में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई. 
• दक्षिण अफ्रीका की यूनिवर्सिटी ऑफ केप टाउन 14 वें स्थान पर रही. 
• ब्रिक्स देशों की आबादी का सिर्फ 1.7 फीसदी होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स से शीर्ष विश्वविद्यालयों का प्रतिशत 5.5 है. इसके अलावा इन 11 में से 8 विश्वविद्यालय शीर्ष 100 में शुमार हैं.
शीर्ष 10 विश्वविद्यालय
रैंक
कुल अंक
विश्वविद्यालय
स्थान

1
100.0
शिंहुआ यूनिवर्सिटी
चीन
2
97.0
पेकिंग यूनिवर्सिटी
चीन
3
93.4
फुडान यूनिवर्सिटी
चीन
4
92.9
लोमोनोसोव मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी
रूस
5
92.5
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ( IISc) बैंगलोर
भारत
6
91.4
शंघाई जाओ तोंग यूनिवर्सिटी
चीन
6
91.4
यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना
चीन
8
87.6
नानझिंग यूनिवर्सिटी
चीन
9
86.3
यूनिवर्सीडाडे डी साओ पाउलो
ब्राजील
10
85.4
बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी
चीन
2015 में भारत के शीर्ष 10 विश्वविद्यालय
क्र.सं.
विश्वविद्यालय
राज्य
1
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
बैंगलोर
2
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
दिल्ली
3
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मुंबई
4
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
कानपुर
5
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मद्रास
6
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
खड़गपुर
7
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रुड़की
8
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली
9
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
गुवाहाटी
10
कलकत्ता विश्वविद्यालय
कोलकाता

0 comments:

Post a Comment