एएआई ने विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में असफलता की जांच हेतु पैनल का गठन किया-(17-JUL-2015) C.A

| Friday, July 17, 2015
भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने 16 जुलाई 2015 को विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान पुरुषों की तीरंदाजी टीम के कांस्य पदक प्रतियोगिता के लिए उपस्थित न हो पाने के कारणों की जांच हेतु तीन सदस्यों के पैनल का गठन किया है.

विश्व यूनिवर्सिटी खेलों का आयोजन 3 जुलाई से 14 जुलाई 2015 के बीच कोरिया स्थित ग्वांगजू में किया गया.

समिति में एएआई के महासचिव अनिल कमिनेनी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तथा आचार समिति के अध्यक्ष के एस कांग शामिल हैं. समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

भारतीय टीम के खिलाड़ी गुरविंदर सिंह, कंवलप्रीत सिंह एवं अमन ग्वांगजू में इटली के खिलाफ मैच में निर्धारित समय के अनुसार 10 बजे नहीं पहुंच पाए, खेल नियमों के अनुसार खेल निलंबित कर दिया गया.

विश्व तीरंदाज़ी नियमों के अनुसार यदि किसी फाइनल मैच के आरंभ होने पर टीम मौजूद न हो तो खेल को निलंबित कर दिया जाता है.

इसके अतिरिक्त भारतीय तीरंदाजी संघ  ने टीम के कोच को रिपोर्ट आने तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वर्जित कर दिया है.

0 comments:

Post a Comment