इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता मापने वाला उपकरण ‘दृष्टि’ स्थापित किया गया-(24-JUL-2015) C.A

| Friday, July 24, 2015
देश में ही विकसित किए गए दृश्यता मापने वाले उपकरण ‘दृष्टि’ को 20 जुलाई 2015 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर स्थापित किया गया. 
यह उपकरण वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद - नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज बेंगलूर द्वारा विकसित किया गया है.
‘दृष्टि’ 25 से 2000 मीटर की खराब दृश्यता में हवाई जहाजों को सुरक्षित उतारने और हवाई अड्डे से उड़ान भरने में मदद करेगा. 
अब 3 बी श्रेणी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है जिसके तीन रनवे पर 10 स्वदेशी उपकरण लगे हैं.
'दृष्टि' के बारे में – 

• अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) और विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार यह सभी हवाई अड्डों पर लगाया जाने वाली एक अनिवार्य प्रणाली है.
• इस प्रणाली को स्थापित करना और इसका रखरखाव करना बहुत आसान है.
• इस प्रणाली को वेब के माध्यम से सीधे बंगलुरु से नियंत्रित किया जा सकता है.

विदित हो सीएसआईआर-एनएएल और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मध्य देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर लगभग 70 दृष्टि प्रणाली स्थापित करने के लिए समझौता हुआ था.
दृष्टि उपकरण से प्राप्त डेटा एटीसी में एक स्क्रीन पर देखा जा सकता है जो मौसम विभाग के अधिकारी को मदद प्रदान करेगा.

0 comments:

Post a Comment