बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती-(17-JUL-2015) C.A

| Friday, July 17, 2015
बांग्लादेश ने 15 जुलाई 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 3 अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीती. यह बांग्लादेश की घरेलू मैदान पर लगातार चौथी जीत है.

तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश ने 26.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 170 रन बनाये.

बांग्लादेश ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया.

सीरीज़ की रिपोर्ट

पहला मैच : यह मैच 10 जुलाई 2015 को मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता. दक्षिण अफ्रीका के के. रबादा को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया.

दूसरा मैच : यह मैच 12 जुलाई 2015 को मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. यह मैच बांग्लादेश ने 134 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीता. बांग्लादेश के सौम्य सरकार को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया.

तीसरा मैच : 15 जुलाई 2015 को चित्तगांव के स्टेडियम में खेले गये इस मैच को बांग्लादेश ने 83 गेंद रहते हुए 9 विकेट से जीता. बांग्लादेश के सौम्य सरकार को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया.

मैन ऑफ़ दि सीरीज़ :  सौम्य सरकार (बांग्लादेश)

अब दोनों टीमें 21 जुलाई तथा 30 जुलाई 2015 को साथ खेलेंगी.

0 comments:

Post a Comment