वरिष्ठ तेलुगू पार्श्व गायक वी रामाकृष्णा का निधन-(18-JUL-2015) C.A

| Saturday, July 18, 2015
वरिष्ठ तेलुगू पार्श्व गायक वी रामाकृष्णा का 15 जुलाई 2015 को लंबे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी तथा बेटा हैं.

वर्ष 1947 में जन्में रामाकृष्णा ने अपने चार दशकों के करियर में 5000 से अधिक गीत गाये. उन्होंने अंदाला रामुडू, अलुरी सीतारामा राजू तथा मुत्याला मुग्गु जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के लिए भी गीत गाए.

उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत वर्ष 1972 में फिल्म विचित्र बन्धम के तेलुगू गीत वायसे ओका पूलाथोटा से की. वे धार्मिक गीतों के कारण भी प्रसिद्ध हैं.

उन्होंने दिग्गज कलाकारों जैसे एन.टी. रामाराव तथा अन्य शीर्ष कलाकारों के लिए कई यादगार गीत गाए. उनके द्वारा एन.टी. रामाराव के पोथुलुरी वीर ब्रहमेंद्र स्वामी चरित्र में गाए गये गीत बेहद प्रसिद्ध हैं.

0 comments:

Post a Comment